TOP TNF News: शुभ शनिवार 6 जनवरी 2018 राशिफल

शुभ शनिवार 6 जनवरी 2018 राशिफल







मेष राशि कामकाज में अपने प्रदर्शन को बढ़ाना पड़ेगा। रिश्तों को सँभालने के लिए भी अपनी अच्छाई को प्रदर्शित करने की जरूरत पड़ेगी, तभी जाकर घर-परिवार की खुशियाँ बेहतर हो पाएंगी। वृषभ राशि घर-परिवार की खुशियों को बनाये रखना इस समय की प्राथमिकता होनी चाहिए। आप कोशिश कर रहे हैं पर फिर भी आपको लग रहा है की आपकी कोशिशें विफल हो रही हैं। अपने अंदर भरोसा जगाने की जरूरत है। मिथुन राशि कोशिश यह करनी होगी की आप पूरे मन से लोगों से जुड़ सकें। रिश्तों को सँभालने का और सँवारने का अच्छा मौका भी मिल जायेगा। किसी की भी गलती निकालने से तो बचना ही होगा। कर्क राशि पैसे के लेनदेन को बहुत संभाले रखना होगा। कारण यह है की पैसे से जुडी बहुत सारी चुनोतियाँ उभर रही हैं जिन्हें एक-एक करके संभालना भी पड़ेगा। क्योंकि यह प्रयास थोडा सा कठिन है इसलिए योजनाबद्ध रूप से चलना होगा। सिंह राशि रिश्तों के प्रति आपका रुझान अच्छा है और आपकी ईमानदारी भी नजर आ रही है, फिर भी धैर्य बनाये रखना होगा। किसी भी बात में ज़ल्दबाज़ी करने से भी नुकसान हो सकता है। कन्या राशि अपने बढ़ते हुए असंतोष को हटाना होगा। जो कुछ संभव हो उतना भी कर लें तो बहुत कुछ आपके काबू में रहेगा। अपनों की आकाँक्षाओं को समझने की कोशिश जरुर करें। तुला राशि कोशिश करने से ही बात बनेगी और आपकी कोशिशें इस समय सफल हो जाएँ ऐसा बहुत हद तक संभव है इसलिए सफलता पाने के लिए दो कदम आगे तो बढाने ही पड़ेंगे। वृश्चिक राशि सिर्फ धनलाभ से हटकर भी सोचना होगा। पैसे का सही निवेश करने के लिए भी योजना बनानी होगी, तब जाकर पूरा फायदा मिल सकेगा। धनु राशि अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे यह आपका प्रयास होना चाहिए, वैसे भी आशीर्वाद प्राप्त करने से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। पारिवारिक परम्परा में हम सब ने बचपन से यह सबकुछ सीखा है। मकर राशि मुश्किलों भरा समय है इसलिए अपनी मुश्किलों पर एक नजर रखनी होगी। किसी को भी नाराज़ करते चले जाने से बचना होगा। लोगों की आलोचना के कारण तो समझने पड़ेंगे। कुंभ राशि लोगों से अच्छी मिलती हुई सलाह को समझ लें और अपने जीवन में उतारने की कोशिश कर लें। ज़िन्दगी की खुशियाँ बनाये रखने का बहुत आसान सा रास्ता है जो लोगों से तालमेल बनाकर बेहतर किया जा सकता है। मीन राशि अपनी बढती हुई पैसे की जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी तरह के उधार से बचें। ऐसा करने से आप अपने काम या कारोबार की दिक्कतों को कहीं बढ़ा न लें, इसलिए किसी ऐसे विचार से भी बचें जिसके चलते आपकी देनदारी बढती चली जाए।

No comments:

Post a Comment