TOP TNF News: भगवान गणेश को निमंत्रण भेजते ही समाप्त हो जाती हैं बाधाएं

भगवान गणेश को निमंत्रण भेजते ही समाप्त हो जाती हैं बाधाएं

भगवान गणेश को निमंत्रण भेजते ही समाप्त हो जाती हैं बाधाएं



हिन्दू धर्म में 33 कररोड़ देवी-देवताओं के अस्तित्व को स्वीकार किया गया है (हालांकि संख्या को लेकर थोड़ा बहुत विवाद भी है) लेकिन इन सभी में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय माना गया है। श्रीगणेश विघ्नहर्ता हैं, वे शुभ कार्य में आने वाले बाधा को हर लेते हैं, यही वजह है कि कोई भी हवन हो, पूजा हो या भी अन्य कोई कर्मकांड, सबसे पहले भगवान गणेश का ही आह्वान किया जाता है।
भगवान गणेश को अन्य भी बहुत से नामों से पुकारा जाता है, उनके चमत्कारों से हिन्दू पौराणिक इतिहास भरा हुआ है। लेकिन उनका एक चमत्कार आज भी साक्षात है, जिसपर भरोसा ना करने की कोई वजह ही नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें; अगली बार जब भी किसी किन्नर को कुछ दान देंध्यान रखेंकि ये चीजें इनमें ना हों


भगवान गणेश के देश-विदेश में हजारों मंदिर है, लेकिन भारत की भूमि पर एक मंदिर ऐसा भी है जहां आज भी भक्त अपने घर-परिवार में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से इस मंदिर पर पूर्व गणेश जी को चिट्ठी भेजकर आमंत्रित करते हैं।

यह भी पढ़ें; भाग्य को दोष देने से अच्छा है कि बस एक बार कर लें 5 रु का ये उपाय, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य


यह मंदिर राजस्थान के सवाई माधौपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर रणथंबौर किले में भीतर स्थित है।

No comments:

Post a Comment